जबलपुर में फेक्टरी के मैनेजर ने युवती से किया बलात्कार: 3 साल से शादी का वादा कर रहा था अब मुकर गया

जबलपुर, यशभारत। कंचनपुर अधारताल स्थित एक फेक्टरी के मैनेजर ने साथ में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया। तीन साल तक ज्यादती करने के बाद जब युवती ने शादी करने को कहा था तो फेक्टरी मैनेजर मुकर गया और शादी न करना पड़े इसके लिए कई बहाने करने लगा। इसकी शिकायत युवती ने थाने में की है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामले को जांच में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अधारताल पुलिस ने बताया कि संजय नगर पावर हाऊस निवासी 20 वर्षीय युवक कंचनपुर की एक फेक्टरी में मैनेजर है। फेक्टरी में घमापुर निवासी 20 वर्षीय एक युवती भी काम करती है। युवती ने बीते दिन घमापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि फेक्टरी के मैनेजर ने शादी के नाम पर उसका दैहिक शोषण किया है। पिछले कुछ माह से वह मैनेजर से शादी करने बोल रही है परंतु वह बहाने बताकर शादी से इंकार कर रहा है।
फोन उठाना भी बंद किया
पुलिस को युवती ने बताया कि 3 साल तक प्रेम संबंध की आड़ में मैनेजर उसके साथ ज्यादती कर रहा था। कई जगह ले जाकर उसके साथ दुराचार किया गया। अब युवक उसका फोन भी नहीं उठा रहा है। युवती का कहना था कि उसके साथ शादी वादा करने वाला युवक अब कहता है कि शादी नहीं करेगा।