जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में पुलिस आरक्षक के घर में चोरी : 90 हजार रुपए नगद और जेवरात ले उड़े चोर

थाना अधारताल और रांझी में चोरों की दबिश, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर। चोरों के हौसले अब सांतवे आसमान पर है। जिसकी बानगी उस वक्त देखने मिली जब देर रात चोरों ने एक पुलिस आरक्षक के घर का दरबाजा तोड़कर नगदी और जेवर लेकर रफूचक्कर हो गये। तो वहीं थाना रांझी अंतर्गत चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए नगदी साफ कर दिया। पुलिस अब दोनों शातिर चोरों को तलाशने सीसीटीव्ही की मदद ले रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है।

पुलिस ने बताया कि गोहलपुर थाने में पदस्थ आरक्षक सादिक अली अधारताल यशवंत नगर में अपने परिवार के साथ रहता है। 13 जून को अपने किसी निजीकाम से सादिक पूरे परिवार के साथ कटंगी गया था। उनके ससुर घर के सामने से निकले और जैसे ही उन्होंने अपने दामाद के घर का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी सादिक को दी। सादिक भी आनन-फानन में घर पहुंचा और घर के अंदर पहुंचकर अलमारी देखी तो लॉकर में रखे 90 हजार रुपए नगद और जेवरात वहां से गायब थे। आरक्षक ने तत्काल अपने पड़ोसियों से चोरी के संबंध में जानने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी घर में किसी को घुसते हुए नहीं देखा था। अपने स्तर पर आरक्षक को जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फु टेज खंगालने के साथ संदिग्धों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ शुरु कर दी है, ताकि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जा सके।

घर में सोता रह गया युवक, शातिर चोर ले गए 40 हजार
तो वहीं, थाना रांझी अंतर्गत धर्मेन्द्र कुमार मेहरा उम्र 41 वर्ष निवासी भूमिया मोहल्ला मस्ताना चैक ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मछली मार्केट मस्ताना चैक रांझी में अजय चिकिन सेंटर की दुकान चलाता है। देर रात जब वह सो गया था । सुबह देखा तो आलमारी खुली थी आलमारी को चैक करने पर आलमारी के अंदर रखे नगदी 40 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर दरम्यिानी रात घर में घुसकर आलमारी का ताला खोलकर पर्स में रखे 40 हजार रूपये चोरी कर ले गया है। अब अब शातिर चोर की तलाश में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button