जबलपुर में धांय-धांय : युवक पर फायरिंग कर बरसाए पत्थर, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। थाना घमापुर अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर चांदमारी में जमकर फायरिंग और पत्थरबाजी करते हुए आरोपी और उसके साथियेां ने हड़कंप मचा दिया। पीडि़त से देर रात उसका विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि यश थोराट 21 वर्ष निवासी चांदमारी ने बताया कि वह प्राईवेट काम करता है । देर रात वह एंव उसका दोस्त अनमोल पंजवानी, एवं संस्कार बचवानी सभी लोग मोटर सायकल से साथ में अपने घर जा रहे थे । बाबू सिंधी उर्फ कृष्णा हासवानी ने जैसे ही पीडि़त और उसके साथियों को देखा तो गाली गलोज करने लगा। उसी दौरान बाबू सिंधी अपने पास रखा पिस्टल लहराने लगा और वहां से चला गया। वह अपने दौस्तों के साथ घर आ गया। सुवह लगभग 3 बजे उसके घर के पास बाबू सिंधी उसका नाम लेकर जोर जोर से गाली गलौज करते हुये घर पर पत्थरबाजी करने लगा और जैसे ही वह एवं परिवार के लोग बाहर आये तो बाबू ंिसंधी ने फायरिंग कर दी। बाबू सिंधी के साथ रोहित ठाकुर एवं एक अन्य साथी फ ायर करने के बाद बुलेट से भाग गये।