जबलपुर में दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण : दोनों बहने घर से हो गयी गायब, पुलिस जुटी जांच में

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत भानतलैया में स्कूल में पढऩे वाली दोनों नाबालिग बहने अचानक परिजनों को बिना बताए घर से गायब हो गयीं। जब परिजन घर पहुंचे तो दोनों को ना पाकर बिलख पड़े। दोनों छात्रा है और सातवीं और नवमीं में अध्ययनरत है। परिजनों ने किशोरियों की सहेलियों, रिश्तेदारों और आसपास पता किया। लेकिन जब कहीं भी पता नहीं चला तो थक हारकर थाने पहुंचे। जहां पीडि़त परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भानतलैया निवासी परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी दोनों बेटियां, जिनकी उम्र 13 वर्ष और 15 वर्ष है। घर से बिना बताए कहीं चली गयीं है।
सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही पुलिस
मामला दर्ज होते ही हरकत में आई मुस्तैद पुलिस शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड सहित प्रमुख मार्गों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। साथ ही रहवासियों से पूछताछ की जा रही है।