जबलपुर में दारु पीकर नाले में लुढ़का युवक : मौत

जबलपुर,यशभारत। बेलबाग के पांडे अस्पताल के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक दारु पीते-पीते नशे में धुत्त होकर, नाले में लुढ़क गया। युवक को नाले में गिरता देख आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब उसे बाहर निकाला गया तो उसने दम तोड़ दिया था । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी।
बेलबाग पुलिस के अनुसार पांडे अस्पताल के क्षेत्रीय लोगों ने जानकारी दी कि कांचघर निवासी ओमप्रकाश रैकवार नाले के ऊपर बैठकर शराब पी रहा है और नशे ज्याद होने के कारण वह नाले में लुढ़क गया। जिसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है और युवक की मौत किस वजह से हुई है, इसका पता लगाने के लिए उसके साथी और परिजनों से पूछताछ करेगी।