जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में ज्वैलर्स के आंखों में मिर्ची छोंककर लूट : हजारों के गहने किए पार, आरोपी फरार.…देखें पूरा वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। कैंट थाना अंतर्गत सदर स्थित ज्वेलर्स की दुकान में आज बुधवार को ग्राहक बनाकर आए लुटेरे ने संचालक की आंख में मिर्ची छोंककर कीमती गहने लूटकर मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकातय पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।
केंट थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सदर स्थित कृष्णा सोनी आज दुकान में बैठे थे। तभी एक युवक आया और टॉप्स दिखाने की डिमांड की। उसने अनेक डिजायनों में टॉप्स दिखाए। तभी आरोपी ने आंख में मिर्ची छोंककर टॉप्स से भरी ट्रे लेकर फरार हो गया।
सीसीटीव्ही में कैद आरोपी
पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीव्ही में कैद हो गया है। अब पुलिस फुटेज निकालकर आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।