जबलपुर में चालू ट्रांसफार्मर में चढ़कर इंटरनेट केबिल खींचते युवक झुलसा

जबलपुर, । बीटी तिराहा गढ़ा में एक युवक बिजली के ट्रांसफार्मर पर करंट से झुलस गया। काफी देर तक युवक करंट के झटके खाता रहा। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाकर इंटरनेट मीडिया में अपलोड किया है। काफी देर बाद युवक को आटो चालक की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने करीब 30 फीसद युवक के जलने की पुष्टि की है। मामला गढ़ा संभाग का है जहां एक युवक जिसका नाम सौरभ ठाकुर है। वह बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर लाइन खींच रहा था।
नगर संभाग दक्षिण के कार्यपालन अभियंता ने बताया युवक जियो कंपनी का इंटरनेट केबिल खींच रहा था। कंपनी की तरफ से किराए पर बिजली के पोल लाइन खींचने के लिए लेते हैं।
बिना अनुमति ही ट्रांसफार्मर में चढ़कर लाइन खींचने का प्रयास किया : घटना के वक्त ट्रांसफार्मर में चढ़ने की जानकारी युवक ने किसी को नहीं दी उसने बिना अनुमति ही ट्रांसफार्मर में चढ़कर लाइन खींचने का प्रयास किया और 11 केवी का करंट उसके शरीर में दौड़ गया।