जबलपुर में चार दिन में दो नए कोरोना केस: बुजुर्ग के बाद अब युवक भी संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जबलपुर यश भारत। जबलपुर जिले में कोरोना वायरस एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। पिछले चार दिनों के भीतर दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पहले एक 80 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाए गए थे, वहीं अब एक 32 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया है।
पहला मामला: 80 वर्षीय बुजुर्ग मेडिकल कॉलेज में भर्ती
कोरोना संक्रमण का पहला मामला शहर के मेडिकल कॉलेज से सामने आया। यहां सांस लेने में दिक्कत के चलते एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
दूसरा मामला: यात्रा से लौटे 32 वर्षीय युवक में संक्रमण
दूसरा मामला मदन महल क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक 32 वर्षीय युवक, जो हाल ही में यात्रा करके लौटा था, सर्दी-खांसी और बुखार जैसे लक्षणों से पीड़ित था। उसने निजी लैब में अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। युवक को घर पर ही आइसोलेट किया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सुविधाएं फिर से सक्रिय
सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मरीजों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट कर दिया गया है और कोविड उपचार से जुड़ी सुविधाओं को एक बार फिर से सक्रिय किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और कोरोना से संबंधित किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत जांच कराएं। विभाग ने मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। जिले में नए मामलों के सामने आने के बाद प्रशासन एक बार फिर से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने पर जोर दे रहा है।