जबलपुर में गैंगरेप : मंडला की युवती के साथ ऑटो चालकों ने की दरिन्दगी, जंगल में ले जाकर बारी-बारी से किया दुष्कर्म
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर जलपरी के जंगल में मंडला की युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां युवकों ने बहलाकर युवती को अपने ऑटो में बैठाला और फिर सुनसान में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन वहां सुनने वाला कोई नहीं था। ज्यादती करने के बाद दोनों युवती को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद जैसे-तैसे पीडि़ता थाने पहुंची और पुलिस को सारी सच्चाई बताई। मुस्तैद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों ऑटो चालक आरेापियों को अभिरक्षा में ले लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंडला के मानिकसरा थाना बीजाडांडी निवासी युवती यहां जबलपुर में रिश्तेदारी में आई हुई थी। तभी ऑटो चालकों की नजर उस पर पड़ी और वह उसे घर छोडऩे को राजी हो गए।
चीखती रही युवती, जल्लादों को नहीं आया रहम
युवती आरोपियों के बहकावे में आकर ऑटो में बैठ। जिसके बाद आरोपी उससे अश£ील हरकतें करने लगे। लेकिन विरोध करने पर वह शांत हो गए और बाद में जलपरी के पास जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया और मौके से फरार हो गए। लहू से लथपथ युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ऑटो चालकों को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ
जारी है।