जबलपुर में गुस्साए बैल ने मजदूर के पेट में धंसा दिए सींग : भरा-पूरा परिवार चंद पलोंं में उजड़ा
8 दिन बाद इलाज के दौरान मौत ,नागपुर से मेडिकल किया था रेफर
जबलपुर, यशभारत। महाराजपुर के सुहागी में एक गुस्साए बैल ने सरेराह एक मजदूर के पेट में सींग धंसा दिए। जिसके बाद युवक रोड़ में ही करीब तीन-चार घंटे तडफ़ता रहा। राहगीरों और परिजनों ने जैसे-तैसे युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। जिसे दरमियानी रात मेडिकल में रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। चंद मिनटों में ही दो बच्चों से भरा-पूरा परिवार उजड़ गया। अब परिजन शासन से मदद की आश लगाएं है, ताकि परिवार का गुजर-बसर हो सके।
राहुल रैकवार निवासी दमोह ने मामले की जानकारी हुए बताया कि उनके जीजा विकास केवट उम्र 42 वर्ष, सुहागी महाराजपुर के निवासी है और पेशे से कृषि उमज मंडी में मजदूरी करते है। विगत 25 अगस्त को वह खाना खाकर रोड में टहलने के लिए निकले थे, तभी सुहागी पेट्रोल पंप,व्हीकल मोड में आवारा पशु एक बैल ने उन्हें जोर से सींग मार दिए। जिससे वह बदहवाश होकर वहीं गिर गए।
नागपुर में भी कराया इलाज
पीडि़त ने बताया कि घटना के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन वहां इलाज के बाद मरीज की हालत और बिगडऩे लगी जिसके बाद नागपुर में भी दिखाया गया। लेकिन कोई आराम नहीं मिला।
जिसके बाद दरमियानी रात ही मेडिकल में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इलाज में खर्च हुए 5 लाख रुपए
इतना ही नहीं पीडि़त ने बताया कि परिवार की माली हालत जर्जर है। इलाज में ही करीब पांच लाख रुपए डूब गए। दो बच्चे और पत्नी से भरापूरा परिवार है, जिनके भरण पोषण का अब कोई जरिया नहीं है। अब शासन यदि मदद करे तो बच्चों का भविष्य संवर सकता है।