जबलपुर में किसान के साथ गजब की धोखाधड़ीः 91 लाख की जमीन 21 हजार में हड़प ली
पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहंुचकर की शिकायत

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में किसान के साथ धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। भेड़ाघाट कूड़न गांव के किसान के साथ दो व्यक्तियों ने 1 एकड़ जमीन का सौदा 90 लाख में कर 21 हजार रूपए देकर जमीन अपने नाम करा ली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहंुचकर किसान ने धोखेबाजों की शिकायत एसपी से की।
किसान संतोष पटेल ने शिकायत करते हुए बताया कि मेडिकल गढ़ा निवासी अब्बू इब्राहिम और विजय नगर निवासी प्रतीक शुक्ला से मीरगंज स्थित 1 एकड़ जमीन का सौदा 90 लाख में किया था। दोनों के द्वारा सौदा तय होने पर उसे 21 हजार रूपए दिए। कुछ समय बाद वह जमीन के शेष पैसे लेने अब्बू और प्रतीक के पास पहंुचा तो उन्होंने पैसा देने से इंकार कर दिया। दोनों का कहना था कि उसकी जमीन पावर एटर्नी करा ली गई अब उसे पैसा नहीं देंगे।
रजिस्ट्री कार्यालय में पता चला सच
किसान संतोष पटेल ने बताया कि बीते दिनों वह रजिस्ट्री कार्यालय पहंुचा जहां पर अधिकारियों से पूछताछ की तो पता चला कि उसकी जमीन की पावर एटर्नी हो गई है। धोखाधड़ी का पता लगने पर जब वह अब्बू और प्रतीक शुक्ला के पास पहंुचा तो दोनों ने उसे धक्का मारकर भगा दिया।