जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में काले मेघों का साया छटा : बरगी बांध के 12 गेट हुए बंद, हल्की बारिश की संभावना
जबलपुर में शनिवार से हो रही लगातार बारिश के बीच काले मेघों का साया छट गया है। भारी बारिश के कारण सोमवार तक बरगी बांध के 21 गेटों में से 17 गेटों को खोला गया था। आज मौसम खुल गया हैं। लेकिन मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई हैं।
मौसम खुलने के कारण बरगी बांध के 12 गेटो को बंद कर दिया गया है। जबकि 5 गेटों से पानी को छोड़ा जा रहा है। पांचों गेटों को आधा मीटर तक खोला गया है। बरगी बांध के 12 गेट बंद होने से नर्मदा नदी का जलस्तर भी कम हुआ है। वहीं शहर के अन्य पुलिया जो कि भारी बारिश के कारण डूब गई थी। उनका भी जलस्तर कम हुआ है। जिससे आवागमन एक बार फिर शुरू हो गया हैं।