जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में अमजद अली का 25 लाख का अवैध मकान जमींदोजः आधे घंटे में धाराशाही हो गया सालों पुराना बना मकान
जबलपुर, यशभारत। आधारताल तहसील के अंतर्गत रद्दी चैकी में अमजद अली पिता वशीर अली का अवैध मकान राजस्व ,नगर निगम एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर जमींदोज । मकान लगभग 1200 वर्गफुट पर निर्मित था । जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है। तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह के अनुसार मकान के साथ लगी जबलपुर विकास प्राधिकरण की 6300 वर्गफुट भूमि पर बनी बाउंड्री वाल को भी ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई । उन्होंने इस भूमि की अनुमानित कीमत 2.85 करोड़ रुपये बताई है।