जबलपुर में अफेयर-विवाह और धोखा : दुल्हन को घर से निकालकर भाभी को लेकर भागा देवर, एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट में अफेयर, विवाह और धोखा का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें पहले तो आरोपी ने पीडि़ता के साथ विवाह रचाया और फिर दहेज में 50 हजार रूपये और बाइक की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया और जब बाद में भाभी को लेकर आरोपी पति फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण में दहेज प्रताडऩा के तहत मामला कायम कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 24 वर्षीय नवविवाहिता निवासी प्रेमसागर थाना हनुमानताल ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2022 कन्तौरा निवासी केसरी साहू से हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी । शादी के समय उसके माता पिता ने अपनी सामर्थता के अनुसार उपहार दिये थे शादी के कुछ दिन बाद से पति केसरी साहू, बड़ी जेठानी, जेठ दहेज में 50 हजार रूपये एवं बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर शारीरिक एव मानसिक रूप से परेशान करने लगे। देर रात तीनों ने उसके साथ गाली गलोज कर कहा कि मायके से 50 हजार रूपये एवं बाइक लेकर आओ नहीं तो यहंा से चली जाओ, उसने अपने भाई को फ ोन लगाकर बताया एवं भाई के आने पर वह भाई के साथ मायके आ गई। अभी उसे पता चला कि उसका पति केसरी साहू , बड़ी जेठानी रानी साहू को लेकर भाग गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।