जबलपुर बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन की रफ्तार धीमी: 350 मूल्यांकनकर्ताओं में 145 ही पहुंच रहे, सिर्फ 3 हजार कापियां चैक हुई
जबलपुर, यशभारत। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू हो चुका है। मूल्यांकन केंद्र महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्कूल में करीब सवा लाख उत्तरपुस्तिकाएं चैक होने आई है। इसके लिए 350 शिक्षकों की तैनाती हुई है। हैरानी जानकर होगी कि 5 मार्च से अब तक सिर्फ 145 शिक्षक ही मूल्यांकन करने पहुंच रहे हैं। हालांकि शिक्षकों के नहीं पहुंचने का कारण स्थानीय परीक्षाएं स्कूलों में संचालित होना बताया जा रहा है। इधर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए है।
5 मार्च से अब तक 3 हजार उत्तरपुस्तिकाएं चैक हुई
मूल्यांकन केंद्र प्रभारी प्रभा मिश्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होने के कारण मूल्यांकन के लिए शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं। जैसे ही परीक्षाएं समाप्त होंगी शिक्षक मूल्यांकन कार्य में उपस्थित होंगे। इसके अलावा उन शिक्षकों को नोटिस जारी किया जा रहा है जो बगैर काम के घर में आराम फरमा रहे है। नोटिस के बाद भी शिक्षक मूल्यांकन कार्य में उपस्थित नहीं होंगे तो कार्रवाई की जाएगी। अब तक 3 हजार उत्तरपुस्तिकाएं चैक हो चुकी है।
इस बार आएंगी दोगुनी कॉपियां
बोर्ड परीक्षा में इस बार कॉपियों की संख्या ज्यादा होगी। इसे देखते हुए माशिमं भी विषय शिक्षकों की पहले से तैनाती पर जोर दे रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल बिना परीक्षा दिए ही सौ फीसदी छात्र सीधे 10वीं एवं 12वीं की कक्षाओं में पहुंच गए हैं। जिले में ही करीब इस बार 10 हजार छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में जिले में करीब 4 लाख तक कापियां आने की संभावना है।
कई विषयों की जरूरत
बताया जाता है अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स, एग्रीकल्चर, न्यूट्रीशन एंड टैक्सटाइल, साइकोलॉजी, एनाटामी फिजियोलॉजी, हार्टीकल्चर, बुक कीपिंग एंड एकाउटेंसी जैसे विषयों के विषय विशेषज्ञ शिक्षक अभी कम संख्या में उपलब्ध हुए हैं।
पांच मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन
मूल्यांकन का प्रथम चरण पांच मार्च से शुरू हो गया है जो कि करीब 20 दिन चलेगा। 28 फरवरी तक हो चुके दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के प्रश्न पत्रों की जांच की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2 मार्च के बाद जिले में कॉपियों पहुंचाने का सिलसिला शुरू कर दिया था। पहले दौर में सवा लाख कॉपियां पहुंच चुकी है।