जबलपुर पुलिस ने सूरत से आरोपी को किया गिरफ्तार: 50 साल के अधेड़ ने 17 वर्षीय किशोरी को बनाया हवस का शिकार
जबलपुर यश भारत । जबलपुर के अधारताल कटरा में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां 50 वर्षीय अधेड़ ने पहले तो किशोरी का अपहरण किया और फिर बहला-फुसलाकर उसे सूरत ले गया जहां करीब 2 महीने तक उसे बंधक बनाकर रखा और लगातार संबंध बनाता रहा यहां किशोरी के गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस में रपट लिखाई जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को सूरत से गिरफ्तार किया और नाबालिक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 20 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अधारताल के कटरा से 17 वर्षीय किशोरी करीब 2 महीने पहले लापता हो गई थी परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किशोरी अपनी सहेली के यहां जाने का कहकर गई थी और दोबारा वापस घर नहीं लौट सकी उन्हें शक है कि पड़ोस में ही रहने वाले यूपी के आरोपी ने उनकी किशोरी का अपहरण किया है जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी का लगातार मोबाइल ट्रेस करती रही।
यूपी का है आरोपी सूरत में ले जाकर किया दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि मोबाइल ट्रेस करने पर लोकेशन बार-बार बदल रही थी जिसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी सूरत में किराए के मकान में रहकर मजदूरी कर रहा है और उसने किशोरी को वही किराए के कमरे में रखा है जिसके बाद तत्काल टीम गठित कर पुलिस गुजरात राज्य की सूरत पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।