जबलपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 3 गुर्गों को उत्तर प्रदेश से दबोचा : चांदी की 3 मूर्तियां जब्त
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस ने संजीवनी नगर अंतर्गत सूने मकान का दरवाजा तोड़कर चांदी की मूर्तियॉ एवं कटोरी चुराने वाले अंतर्राज्जीय शातिर चोर गिरोह के 3 आरोपियों को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से दबोच लिया है। जिनसे चुराई हुई चांदी की 3 मूर्तियां एवं 1 कटोरी जब्त की गई है।
जानकारी अनुसार थाना संजीवनीनगर में सुनील वर्मा 64 वर्ष निवासी नब्बे क्वाटर संजीवनीनगर ने पुलिस को बताया था कि वह बीएचईएल से रिटायर्ड है । 9 मई 22 को भाभी ने फ ोन कर बताया कि अपने घर प्लाट नम्बर 10 सीओडी कालोनी संजीवनीनगर में चोरी हो गई है । जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ संजीवनीनगर प्लाट नम्बर 10 सीओडी कालोनी वाले घर में जाकर देखा तो सामने घर के दरवाजे पर ताला लगा था और मूर्तिया चोरी हो चुकी थीं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके चलते टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फु टेज चैक किये गये। जिसके आधार पर पतासाजी करते संदेहियों को चिन्हित करते हुये मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में दबिश देते हुये संदेही विजेन्द्र जाटव , नसीम सैफ ी, एवं इमरान खान को पकड़कर संजीवनीनगर में हुयी चोरी के संबंध मे सघन पूछताछ करने पर सूने मकान से चोरी करना स्वीकार किया । पूछताछ करते हुये आरोपियेा की निशादेही पर चोरी की हुई चांदी के मूर्ति 3 एवं चांदी की कटोरी लगभग कीमती 35 हजार रूपये के जब्त करते हुये विवेचना में लिया गया।
भोपाल, उदयपुर, राजस्थान में की चोरी
पकड़ा गया आरोपी नसीम शातिर चोर है जो पूर्व में मुरादाबाद मे पकड़ा जा चुका है। पूछताछ पर आरोपियेां ने बताया कि बैलेंसिंक रॉक देखने जबलपुर आये थे, ईद होने के कारण वापस चले गये थे। जिसके बाद जबलपुर आये और रात्रि में घूमकर घरों की रैकी कर, बड़ा घर देखकर घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद दोबारा चोरी करने के लिये निकले थे, पुलिस ज्यादा देखकर वापस चले गये थे। पूछताछ पर पकड़े गये आरोंपियों द्वारा भोपाल एवं उदयपुर राजस्थान में चोरी करने की बात सामने आई हेै। जिनसे पूछताछ जारी है।
ये हुई जब्ती- चांदी की एक साँई बाबा, एक गणेश जी एवं एक लक्ष्मी जी की मूर्ति , चांदी की एक कटोरी कीमती लगभग 35 हजार रुपये।