जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर पहुंची खेल मंत्री ने बीसीसीआई को दी बंधाई : कहा- ऐतिहासिक फैसले से महिलाओं को मिली शक्ति
जबलपुर यशभारत। बीसीसीआई ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अपने केंद्रीय अनुबंधित पुरुष और महिला क्रिकेटरों को एक समान मैच फ ीस देने की घोषणा की है। जिसके चलते जबलपुर पहुंची राज्य खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए बीसीसीआई को बंधाईयां दी है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर हो रहे फैसले स्वागत योग्य है। इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। बीसीसीआई ने निर्णय लेते हुए समान वेतन का जो फैसला लिया है, वह महिला सशक्तिकरण को लेकर अहम है। खेल मंत्री कटनी जाते हुए जबलपुर में रुकीं और खुलकर अपने विचार रखे।