जबलपुर ग्वारीघाट में दिनदहाड़े युवक की हत्या : जिगरी दोस्त आपस में झगड़े, एक ने घोंप दिया चाकू

जबलपुर यशभारत। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्मन मोहल्ला में आज मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे चाकुओं से गोदकर 26 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया गया आरोपी मृतक दोनों दोस्त बताए जाते हैं। दोनों दोस्त साथ में ही बैठे हुए थे तभी किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद आगबबूला हुए आरोपी ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार किया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
ग्वारीघाट थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बर्मन मोहल्ला निवासी राहुल बर्मन अपने दोस्त सत्यम बर्मन के साथ दोपहर बैठा हुआ था । तभी इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई इस दौरान आरोपी ने पहले तो राहुल बर्मन के साथ गाली गलौज कर जमकर मारपीट की लेकिन जब इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव पूणज़् शांति है पुलिस लगातार आरोपी को दबोच ने जगह-जगह दबिश दे रही है।