जबलपुर के विजय नगर स्थित शैल्बी अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामाः बायपास सर्जरी करने के बाद परिजनों को मिलने से रोका, अस्पताल में जमकर हुई बहस

जबलपुर, यशभारत। शुक्रवार की शाम विजयनगर स्थित शैल्बी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगमा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन मृत हो चुकें व्यक्ति को जबरन भर्ती किए हुए हैं, उससे मिलने तक नहीं दिया जा रहा है। मरीज को रविवार को बायपास सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अंधेरदेव निवासी विकास जैन ने आरोप लगाते हुए बताया कि शैल्बी अस्पताल में लूट-खसूट मची हुई है। रविवार को मामा उत्तमचंद्र जैन उम्र 66 साल को बायपास सर्जरी को लेकर भर्ती कराया गया था। आॅपरेशन डाॅक्टर नितिन दास के द्वारा किया गया है। उस वक्त डाॅक्टर का कहना था कि दो दिन में मरीज ठीक हो जाएगा लेकिन उसके बाद से मरीज से मिलने नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि शुक्रवार को जानकारी लगी कि मरीज की मौत हो चुकी और यह बात जब अस्पताल प्रबंधन से पूछी गई तो कोई जवाब नहीं मिला।
डाॅक्टर कहता है तुम अपना मैटर खुद जानो
पीड़ित विकास जैन ने बताया कि मामा का आपरेशन करने वाले डाॅक्टर नितिनदास को फोन करके इस बारे में सूचना दी गई तो उनका कहना था कि यह मैटर तुम्हारा है इसलिए तुम जानो मेरा काम आॅपरेशन करना था। परिजनों का आरोप है कि मरीज को जबरन भर्ती कर लाखों रूपए बिल बनाया जा रहा है। मामले को लेकर देररात तक अस्पताल में हंगामा होता रहा।