जबलपुर के लिए गौरव की बात, नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज अवार्ड मिलाः 0 से लेकर 5 साल के बच्चों को जबलपुर में मिल रहा अनुकूल माहौल

जबलपुर, यशभारत। केंद्र सरकार की तरफ से आज सोमवार नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज अवार्ड का ऐलान किया गया । जिसमें आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत चलाये गये नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज में जबलपुर को पुरुस्कृत किया गया । इस प्रतियोगिता में 100 स्मार्ट सिटीज में से बेहतर कार्य करने वाले टाॅप 10 शहरों को पुरुस्कृत किया । कुनाल कुमार, मिशन डायरेक्टर, स्मार्ट सिटी मिशन, भारत सरकार द्वारा अवार्ड की घोषणा की । यह जबलपुर के लिये एक बड़ी उपलब्धि है ।
नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज का मुख्य उद्देश्य 0-5 वर्ष के बच्चों के लिये अनुकूल माहौल तैयार करने, मूलभूत सुविधाओं को बढाने की दिशा में कार्य करना तथा ऐसे क्षेत्रों को विकसित करना जहां बच्चे अपने अभिभावकों के साथ सुरक्षित घूमें एवं खेलकूद कर सकें । चैलेंस हेतु आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन ने गाईडलाइन जारी की थी । जिसके अनुसार कार्य किया जाना था । गाइडलाइन के अनुसार ही चैलेंज में भाग लिये गये समस्त शहरों के द्वारा किये गये कार्यों का मूल्यांकन किया गया । चैलेंज के प्रत्येक चरणों में कार्यों का वेरीफिकेशन भारत सरकार के अधिकृत टीम ॅत्प् के द्वारा फील्ड पर किया जाता रहा ।
कलेक्टर जबलपुर एवं चेयरमेन स्मार्ट सिटी कर्मवीर शर्मा.एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में स्मार्ट सिटी जबलपुर की टीम ने लगातार एकजुट होकर किये गये कार्यों से यह सफलता प्राप्त की । श्रीमति निधि सिंह राजपूत, सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी के नेतृत्व एवं चैलेंज हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी श्री संभव आयाची सहा. आयुक्त स्मार्ट सिटी तथा न.नि.ज. की कुशल प्रबंधन के कारण स्मार्ट सिटी टीम के समस्त सदस्यों ने अपने अपने दायित्वों का निर्वहन किया ।