जबलपुर के रांझी में 2 करोड 40 लाख की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त : स्कूल को आबंटित हुई थी 12 हजार वर्गफु ट जमीन
जबलपुर, यशभारत। रांझी के ग्राम टेमर में आज शनिवार को भू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन और ननि की टीम ने स्कूल को आवंटित की गई 2 करोड 40 लाख की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। यहां आरोपी ने जमीन हथियाते हुए बाउंड्रीवाल व एक कमरा बना कर कब्जा किया गया था। जिसे नेस्तनाबूत किया गया।
कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अमले ने रांझी तहसील के अंतर्गत डुमना रोड के समीप ग्राम टेमर में स्कूल को आबंटित 12 हजार वर्गफु ट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे से मुक्त कराया। तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के अनुसार हाईस्कूल महगँवा को आबंटित इस भूमि पर रविंद्र ठाकुर पिता सूरज ठाकुर निवासी टेमर द्वारा बाउंड्रीवाल व एक कमरा बना कर कब्जा किया गया था । जिसे नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुँच कर मुक्त कराया गया । उन्होंने बताया अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि का कब्जा प्राचार्य हाईस्कूल महगँवा को सौंप दिया गया है । तहसीलदार रांझी के अनुसार मुक्त कराई गई भूमि का बाज़ार मूल्य लगभग 2 करोड 40 लाख रुपये है ।