जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर के मानकुंवर बाई कॉलेज की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत : काम करते हुए फिसल गया पैर, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत मानकुंवर बाई कॉलेज की बिल्डिंग में कार्य कर रहे एक मजदूर युवक का अचानक पैर फिसल गया और सीधे वह जमीन पर आ गिरा। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर, पूरा मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ओमप्रकाश रैदास पिता तेजी लाल 23 वर्ष कटनी के खरखरी खमरिया का निवासी था जो जबलपुर में मानकुंवर बाई कॉलेज की बिल्डिंग में काम कर रहा था। उसी वक्त उसका काम के दौरान पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।