जबलपुर के माखन शर्मा पुनः बने एबीवीपी के प्रदेश मंत्री

यश भारत जबलपुर l अभाविप महाकोशल प्रांत के प्रांत मंत्री के रूप में श्री माखन शर्मा एवं प्रांत अध्यक्ष के रूप में डॉ. सुनील पांडे हुए पुनः निर्वाचित डॉ सुनील पांडेय (रीवा) और श्री माखन शर्मा (जबलपुर) विश्व के अग्रणी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महाकोशल प्रांत के क्रमशः प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री के रूप में सत्र 2024-25 हेतु निर्विरोध पुनः निर्वाचित हुए है। यह घोषणा आज अभाविप प्रांत कार्यालय जबलपुर से की गई। अभाविप के महाकोशल प्रांत कार्यालय से आज चुनाव अधिकारी डॉ. संदीप खरे द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार इन दोनों के पद का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा एवं दोनों पदाधिकारी दिनांक 29 से 31 दिसंबर 2024 को कटनी में आयोजित होने वाले 57वे प्रांत अधिवेशन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। श्री माखन शर्मा जबलपुर के कार्यकर्त्ता है। वर्ष 2016 से आप विद्यार्थी परिषद के संपर्क में है। B.Com एवं LLB तक की शिक्षा के पश्चात वर्तमान में आप जबलपुर के खालसा महाविद्यालय से LLM की शिक्षा ग्रहण कर रहे है। विद्यार्थी परिषद में पूर्व में आप जबलपुर महानगर विद्यालय प्रमुख, महानगर सोशल मीडिया संयोजक , महानगर छात्रावास कार्य प्रमुख तथा महानगर सह-मंत्री एवं जबलपुर महानगर मंत्री का भी दायित्व भी आपने निर्वाहन किया है एवं आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी रहे है। जबलपुर महानगर मंत्री रहते हुए आपने कई छात्र आंदोलनो का नेतृत्व करते हुए सक्षम छात्र संगठन खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सत्र 2024-25 हेतु आप महाकोशल प्रांत के प्रांत मंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित हुए है। डॉ सुनील पांडेय रीवा के निवासी है। आप वर्ष 2014 से अभाविप के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है। आपकी शिक्षा M.Sc. तथा पर्यावरण में उपस्थित हानिकारक जहरीले धातुओं की मॉनिटरिंग एवं मनुष्योपयोगी यौगिको में परिवर्तन विषय पर Ph.D (Inorganic Chemistry) तक हुई है। आप 25 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शोध पत्रों का वाचन कर चुके है। वर्तमान में आप अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा के रसायनशास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्याता के रूप में कार्यरत है। आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में आपने रीवा नगर अध्यक्ष, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, पर्यावरण गतिविधि SFD (Student For Development) के प्रान्त प्रमुख का दायित्व भी निर्वाहन किया है। सत्र 2024-25 हेतु आप महाकोशल प्रांत के प्रांत अध्यक्ष पुनः निर्वाचित हुए है।