जबलपुर के बेलबाग में लगुन समारोह में हर्ष फायर, गोली लगने से युवक की मौत, मातम में बदल गई खुशियां

https://youtu.be/f7QV0rAjkYwhttps://youtu.be/f7QV0rAjkYw
जबलपुर, यशभारत। बेलबाग के ब्यौहारबाग में मंगलवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब लगुन समारोह में हर्ष फायर के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण को जांच में लिया और हर्ष फायर करने वाले आरोपी की तालाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन निवासी रोहित पिल्लई पिता वासु पिल्लई अपने दोस्त पांडे चौक ब्यौहार बाग निवासी अनुष्ठान सोनकर के लगुन समारोह में शामिल होने पहुंचा था। लगुन कार्यक्रम होने के बाद रोहित अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था तभी बंूदक से किसी ने एक दो फायर किए जिसमें एक गोली रोहित को आकर लग गई और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। रोहित के नीचे गिरते ही लगुन समारोह कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई, घायल अवस्था में राहुल को अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली में रहता था मृतक रोहित
बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में रहने वाले रोहित पिल्लई कुछ समय से दिल्ली रह रहा था। अपने दोस्त अनुष्ठान के लगुन कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचा था और शाम को घर वालों के साथ अनुष्ठान के यहां पहुंचा जहां उसने अपने दोस्तों से मुलाकात की और लगुन कार्यक्रम के डांस करने लगा इसी बीच किसी ने हवाई फायर किए जिसमें एक गोली रोहित को जा लगी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।