जबलपुर के बरगी में अनोखा मामला : वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कराया और बिना लगे आ गया फर्स्ट डोज का सर्टीफिकेट

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर स्वास्थ्य विभाग यूं तो अपनी कारगुजारियों के चलते हमेशा से ही सुखिर्यों में होता है। अभी ताजा मामला वैक्सीनेशसन में हुए घोटाले का है। जहां एक व्यक्ति ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन जब वह सेंट्रल गया तो वहां वैक्सीन लगने की कोई जानकारी नहीं मिली, लिहाजा वह वापस घर लौट आए। लेकिन उसके बाद अचानक उनके मोबाइल पर कोवीशील्ड वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगने का सर्टीफिकेट आ गया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति घबरा गया और जिम्मेदारों से इसकी शिकायत की। लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि जिम्मेदारों के मुंह पर ताले लटक गए। अब व्यक्ति को इस बात की चिंता है कि आखिर वैक्सीन का प्रथम डोज उसे लगेगा कैसे।
जानकारी अनुसार बरगी में वेदांत पब्लिक स्कूल के संचालक जबलपुर निवासी रविकांत चौबे ने बरगी में अपने नाम के साथ-साथ देवेंद्र कुमार तिवारी,अभिलाषा व विनोद कुमार के नाम से वैेक्सीन लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें उन्हें सेंटर निगरी ग्राम में मिला। जब ये निगरी पहुंचे तो वहां वैक्सीन लग ही नही रही थी। इसलिए ये वापस आ गए। आश्चर्य तो तब हुआ जब शाम को इनके मोबाइल पर कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम डोज के सफ लता पूर्वक लगने का मैसेज आया। जब इस संबंध में इन्होंने जानकारी लेने चाही तो कोई भी जिम्मेदार सामने नही आया । अब श्री चौबे को इस बात की चिंता सता रही है कि उनका वैक्सीन का पहला डोज कब और कैसे लगेगा। इतना ही नहीं यह प्रथम मामला नहीं है। ऐसे अनेक मामले सामने आए है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की।
इन्होंने कहा….
आपके द्वारा यह जानकारी मुझे मिली है यह लापरवाही के साथ तकनीकी गलती भी हो सकती है। मैं इसकी विस्तृत जानकारी लेकर इस समस्या का निदान करता हूँ ।
डॉ. राजेश राज
ब्लॉक मेडिकल अधिकारी बरगी