जबलपुर के कबाड़ गोदाम में विस्फोट की आंच कटनी तक : पुलिस ने कबाड़ दुकानों में पहुंचकर की जांच, कबाडिय़ों को हिदायत

कटनी, यशभारत। जबलपुर के खजरी खास में विगत दिनों कबाड़ दुकान में हुए भीषण हादसे को ध्यान में रखते हुए कटनी पुलिस अलर्ट मोड पर है। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद कबाडिय़ों की दुकान की आकस्मिक जांच करने माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर टीम को लेकर बाइक पर ही निकल पड़े।
बाइक से क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थाना प्रभारी ने कबाडिय़ों के ठिकाने पर पहुंचकर दस्तावेज चेक किए एवं स्टॉक का भी निरीक्षण किया। पुलिस ने कबाडिय़ों की दुकानों पर रखे कबाड़ की सघन चेकिंग की। विदित हो कि विगत दिनों जबलपुर के खजरी खिरिया स्थित कबाड़ गोदाम में हुए भीषण विस्फोट को दृष्टिगत रखते हुए माधवनगर थाना प्रभारी ने कबाड़ी गोदामों के यहां औचक चेकिंग कार्यवाही की।
चेकिंग के दौरान कबाड़ गोदाम में रखें रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों को भी चेक किया जा रहा है। चेकिंग उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही चेकिंग कार्यवाही के दौरान कबाड़ का काम करने वाले व्यापारियों को पाबंद किया गया है कि कोई भी चोरी का माल नहीं ले। इसके बावजूद अगर किसी भी कबाड़ व्यापारी के यहां स्क्रैब में चोरी का सामान बरामद हुआ तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यावाही करेगी। साथ ही किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री इत्यादि कबाड़ गोदाम में नहीं रखने हेतु समझाइश दी गई।