जबलपुर के अंधमूक बायपास में खड़े ट्रक से डीजल चोरी : 50 हजार कैश, मोबाइल भी ले उड़े शातिर चोर
सोते रह गए चालक और कंडक्टर, मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना संजीवनीनगर अंतर्गत देर रात खड़े ट्रक ने शातिर चोरों ने करीब 25 हजार रुपये का डीजल सहित नगदी 50 हजार रुपये और मोबाइल उड़ाकर पार कर दिया। जिस वक्त यह घटना हुई ट्रक में चालक और कंडक्टर सो रहे थे। जब सुबह उठे तब तक माल साफ हो चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि शिवकुमार साहू 23 वर्ष निवासी ग्राम अंजनिया जिला मण्डला ने बताया कि वह ड्रायवरी करता है योगेश साहू निवासी गढ़ाकोटा के ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनएल 9005 को चलाता है । पीडि़त ने बताया कि ट्रक में करेली से प्लाई लोड कर शहडोल में अनलोड किया था । रायपुर श्री सीमेण्ट प्लांट से सीमेण्ट लोड करके रवाना होकर सागर जा रहा था सिमगा में ट्रक में 300 लीटर डीजल डलवाया था। देर रात अंधमूक वायपास पर नींद आने के कारण ट्रक रोककर सो गया । साथ में कण्डेक्टर पिन्टू साहू था।
नगदी भी कर दी पार
पीडि़त ने बताया कि रात लगभग 2 बजे पिन्टू भी सो गया था सुवह लगभग 7 बजे उठा तो देखा डीजल टेंक का ढक्कन खुला था दरवाजा खुला था डीजल नीचे गिरा हुआ था गाड़ी में से लगभग 250 लीटर डीजल कीमती लगभग 25 हजार रूपये का गायब था एवं ड्रायवर सीट के नीचे रखे नगद 50 हजार रूपये एवं एक मोबाइल गायब था।