जबलपुर की युवती से कानपुर में रेप : पुलिस को चकमा दे रहा आरोपी, फिर जाएगी विशेष टीम
जबलपुर यशभारत। सोशल साइट्स पर प्यार परवान चढऩे के बाद जबलपुर निवासी युवती प्रेमी से मिलने कानपुर जा पहुंची । वहां प्रेमी ने उसे एक होटल में रोका और शादी का झांसा देकर रेप करता रहा । युवती के साथ आरोपी ने अप्राकृतिक कृत्य भी किया । इसके बाद वह शादी से मुकरते हुए धमकी देकर भगा दिया । युवती ने जबलपुर की महिला थाने में रेप का प्रकरण दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को तलाशने कानपुर में गई, वहां जगह-जगह छापेमार कार्रवाई की। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद पुलिस का दल दोबारा कानपुर जाने की तैयारी है। इसके लिए आरोपी की पूरी जानकारी दोबारा जुटाई जा रही है। आरोपी कानपुर का दबंग बताया जाता है। जिसके चलते पुलिस ने इस बार तगड़ी व्यवस्था की है।
जानकारी अनुसार 26 वर्षीय युवती फ रियाद लेकर आरोपी के पिता के पास भी पहुंची थी । उसने भी उसे धक्के मारकर भगा दिया । धमकी दी कि दोबारा कानपुर में नजर आई तो वह जान से मार देगा । वहीं युवक ने युवती की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी । महिला थाने में रेप ,अप्राकृतिक कृत्य , धमकी देने व आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है ।
सोशल साइट्स पर हुई थी युवक से दोस्ती
जबलपुर निवासी 26 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया था कि वह एमबीए की पढ़ाई कर रही है । कुछ माह पूर्व सोशल साइट्स पर उसकी दोस्ती गुमती नंबर पांच श्री दुर्गा फूट्स कंपनी कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी अर्चित सलूजा से हुई थी । दोनों ने मोबाइल नंबर का आदान – प्रदान किया और आपस में बात करने लगे । जिसके बाद युवती के साथ यह घटना घटित हुई थी।