जबलपुर की किशोरी पंजाब लुधियाना में मिलीः मां का साया छिना, पिता बेवजह डांटते थे इसलिए छोड़ दिया था घर

जबलपुर, यशभारत। मां का साया छिन गया था, मां ही प्यार करती थी। पिता ने तो कभी अपना समझा ही नहीं । मां की मौत पिता का बर्ताव और बदल गया। बात-बात पर जोर-जोर से चिल्लाना, डांटने से तंग आ चुकी थी। पिता की डांट से छुटकारा पाने के लिए वह घर से भाग गई थी। यह बात घमापुर में रहने वाली 15 किशोरी ने उस वक्त बताई जब वह पंजाब लुधियान में मिली। किशोरी के गायब होने के बाद जबलपुर पुलिस तत्परता से उसकी खोजबीन कर रही थी। सूचना के आधार पर जब पुलिस पंजाब पहंुची तो किशोरी को दस्तयाब किया गया। इस दौरान किशोरी ने रो-रो कर बताया कि पिता बहुत डांटते थे इसलिए घर से भाग गई थी।
मालूम हो कि थाना घमापुर में 5 मई को 47 वर्षिय व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी 15 वर्षिय बेटी 4 मई को सुबह 6 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात उसकी 15 वर्षिय बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घमापुर पुलिस को विवेचना के पतासाजी करने पर गुमशुदा के लुधियाना पंजाब मे होने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा ग्राम करतार नगर थाना माॅडल टाउन जिला लुधियाना पंजाब में दबिश देते हुये 15 वर्षिय गुमशुदा को दस्तयाब कर जबलपुर लाया गया , पूछताछ करने पर गुमशुदा ने बताया कि मो का देहांत हो चुका है, पिता बात-बात पर डांटते रहते हैं, जिस कारण घर से चली गयी थी। गुमशुदा को परिजनों के सुपुर्द किया गया।