जबलपुर का यह मार्ग तीन दिन तक बंद रहेगा इस मार्ग से गुजरने के पहले पढ़े पूरी खबर
जबलपुर, यशभारत। दमोहनाका से मदनमहल चौक तक का फ्लाईओवर निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो इसके लिए कार्य में तेजी लाई जा रही है। इसी के तहत आगा चौक से बल्देवबाग सड़क 5 से 8 मार्च कुल तीन दिन तक बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि लाॅचिंग गिरडर ओवर स्पोर्ट का कार्य किया जाना है इस दौरान अगर लोग इस सड़क से गुजरेंगे तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने मार्ग परिवर्तन किया है।
ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
– आगा चैक से बल्देवबाग के बीच यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– समस्त प्रकार के बड़े वाहन दमोहनाका से दीनदयाल चैक एमआर-4 रोड, लिंक रोड होकर जाएंगे।
– हल्के वाहन बल्देवबाग से उखरी चैक एमआर-04 लिंक रोड होकर जा सकेंगे।
-बड़े वाहन रानीताल चैक से लेबर चैक एमआर-04 होकर जाएंगे।
-हल्के वाहन आगा चैक से कर्बल रोड, गुप्ता स्वीटस लेबर चैक होते जा सकेंगे।