जबलपुर उखरी का शूटर भेड़ाघाट परमहंस आश्रम के पीछे खिलवा रहा था जुआः पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 बाइक जप्त की

जबलपुर, यशभारत। शहर में जुआ फड़ संचालित नहीं कर पाने के कारण बदमाशों ने ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ रूख कर लिया है। इसी के तहत विजय नगर उखरी रहने वाले शूटर भेड़ाघाट के परमहंस आश्रम के पीछे काफी समय से जुआ खिलवा रहे थे। पुलिस को हर बार इसकी सूचना मिल रही थी लेकिन जुआरी मौका देकर भाग जाते थे। परंतु भेड़ाघाट पुलिस ने मंगलवार को सूचना मिलते ही जुआफड़ क्षेत्र की घेराबंदी की और 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 बाइक और जुआ की रकम बरामद की। हालांकि फड़ संचालित करने वाला श्ूाटर मौके से फरार हो गया।
नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) ने बताया कि आज दिनंाक 22-2-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि उखरी चैक निवासी शूटर जुआडियों को एकट्ठा कर थाना भेडाघाट अंतर्गत गौबच्छा घाट मे संत परमहंस आश्रम के आगे झाडियों की आड़ में ताश पत्तों पर हारजीत का दांव लगवाकर जुआ मन्ना खिलवा रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर तत्काल भेडाघाट पुलिस के द्वारा दबिश दी गई, जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे पुलिस केा देखकर जुआडी भागने लगे, घेराबंदी कर 4 जुआरियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सचिन सिंह निवासी नुनसर पाटन, छोटू कोल उर्फ प्रभात निवासी उखरी, अमर केवट निवासी गुलौआ चैक, सुजीत केवट निवासी कटंगी बाईपास बताये जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते नगद 14 हजार 600 रूपये एवं 4 मोबाईल तथा 3 स्कूटी एवं 2 मोटर सायकिल एवं दरी जप्त करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो उखरी चैक निवासी शूटर के द्वारा जुआ खिलवाना बताते हुये जुआ फड़ से शूटर का भाग जाना बताये । सभी जुआरियों के विरूद्ध थाना भेडाघाट में धारा 13 जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार फड़बाज उखरी चैक निवासी शूटर उर्फ सुनील की सरगर्मी से तलाश जारी है।