जबलपुर आबकारी ने 28 दिन में पकड़ी 22 लाख 928 रुपये की शराब: भोपाल-इंदौर और ग्वालियर की अपेक्षा जबलपुर में सबसे अधिक 301 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज

जबलपुर, यशभारत। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों का निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के मद्देनजर मदिरा के अवैध परिवहन, भंडारण एवं क्रय-विक्रय को रोकने चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा एक जून से अभी तक 22 लाख 928 रुपये की शराब जप्त की गई है तथा 301 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।
सहायक आबकारी आयुक्त के मुताबिक चुनावों के दौरान शराब के अवैध परिवहन, भंडारण एवं क्रय-विक्रय को रोकने चलाये जा रहे विशेष अभियान में प्रदेश के चारों महानगरों में से सर्वाधिक प्रकरण जबलपुर में दर्ज किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जबलपुर में दर्ज हुए 301 न्यायालयीन प्रकरणों के मुकाबले इंदौर में अभी तक 191, भोपाल में 217 तथा ग्वालियर में 141 प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं।
सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा कल मदन महल क्षेत्र में थ्री वाइज आउल रेस्टारेंट में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे बार पर छापामार कार्यवाही कर विभिन्न ब्रांड की 5.095 बल्क लीटर स्प्रिट एवं 17.525 बल्क लीटर बीयर जप्त की गई। कार्यवाही में रेस्टारेंट संचालक दीपक तोमर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) एवं 34 (ग) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। सहायक आयुक्त आबकारी के अनुसार विभाग द्वारा सिहोरा वृत्त के मझगंवा एवं मझौली थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से 05 लीटर हाथ भट्घ्टी मदिरा एवं 300 किलोग्राम महुआ लाहन भी बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।