जनसुनवाई में 1 सप्ताह में हुआ निराकरण:अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 4 साल से भटक रही थी महिला

जबलपुर, यशभारत। आम जनता के लिए हर मंगलवार को हो रही राज्य सरकार की जनसुनवाई का फायदा एक युवती कुछ इस तरह से मिला कि चार सालों की समस्या का निदान एक सप्ताह में ही हो गया। घमापुर में रहने वाली युवती चार सालों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रही थी जिसका समाधान जिला कलेक्टर ने एक सप्ताह में करवाया है।
पति की मौत के बाद से भटक रही थी युवती,
ज्योति गोटियां के पति की मौत बीमारी के कारण जनवरी 2018 को हो गई थी। ज्योति के पति अजय गोटियां विधुत विभाग में हेल्पर के पद पर पदस्थ थे उनकी अचानक हुई मौत के बाद पत्नी ज्योति गोटियां को अनुकंपा के साथ-साथ पेंशन भी मिलना था पर बीच मे कुछ कानूनी रुकावट आ रही थी। बाद में उसका समाधान हो गया पर विभाग से ज्योति को न ही किसी तरह की मदद मिल रही थी और न ही आश्वशन। विधुत विभाग में ज्योति की अनुकंपा नियुक्ति होनी थी और उसमें देरी हो रही थी।
जनसुनवाई में पहुँची ज्योति का 1 सप्ताह में हुआ निराकरण,
पति की मौत के बाद ज्योति अपनी एक बेटी के साथ रह रही है। आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ते देख बीते मंगलवार को वह कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के पास जनसुनवाई में पहुँची। जहाँ डी.एम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्योति की अनुकम्पा और पेंशन संबंधित समस्या के निराकरण करने निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर बिजली विभाग ने पेंशन से संबधित दस्तावेज़ बनाना शुरू कर दिए है वहीं ज्योति को आश्वशन दिया गया है कि जल्द ही उसे अनुकम्पा नियुक्ति भी मिल जाएंगी।