जनशताब्दी एक्सप्रेस से लैपटॉप चुराने वाला आरोपी जीआरपी के हत्थे चढ़ा

जबलपुर यश भारत/ जनशताब्दी एक्सप्रेस में भोपाल से यात्रा कर जबलपुर आ रहे एक यात्री का लैपटॉप शातिर चोर ने उस समय पार कर दिया जब यात्री बाथरूम करने के लिए गया हुआ था जब यात्री वापस अपनी सीट पर आया तो उसे बैग नहीं मिला यहां वहां तलाश करने के बाद बाद में उसने जीआरपी में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई/
इस घटना के संबंध में दौरान विवेचना के मदन महल चौकी प्रभारी राजेश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद भदौरिया विगत 16 मार्च को जनशताब्दी एक्सप्रेस kd2 बर्थ नंबर 68 मैं भोपाल से जबलपुर की यात्रा कर रहे थे गाड़ी जबलपुर रुकने के पूर्व गोविंद भदोरिया बाथरूम गए हुए थे इसी दौरान गोसलपुर निवासी 21 वर्षीय आफताब शाह ने मौका मिलते ही यात्री का वैग सहित लैपटॉप पार कर जिसमें अन्य कागजात रखे हुए थे यात्री द्वारा जीआरपी में उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद मदन महल चौकी प्रभारी राजेश राज ने दौरान विवेचना के शातिर चोर को उसके निवास स्थान गोसलपुर से गिरफ्तार करते हुए 50000 का मशरुका जप्त करते हुए आरोप के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई/