जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जंगल में मंगल ,7 जुआड़ी गिरफ्तार : 1,77230 रुपये की सामग्री जप्त,जुअफड़ संचालक फरार

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Table of Contents

सिवनी यश भारत:-जिले की कोतवाली पुलिस ने जुआफड़ में दबिश देकर 7 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नगदी सहित 177230 रुपये का मसरूका बरामद किया है। वहीं जुआ फड संचालक पवन बघेल मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि पवन बघेल नामक व्यक्ति जंगल मे जुआ फड चला रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश दी गई। और लूघरवाडा के पास जंगल मे रेड कार्यवाही की गई। जहां कुछ लोग तरपाल बिछाकर चार्जिग लाईट की रोशनी मे ताश पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। मौके पर सात जुआरियो को गिरफ्तार किया गया। कुछ जुआंरी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। जिनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कीl

गई।

ये हुए गिरफ्तार:-

नाम आरोपी

1.संदीप पिता प्रहलाद बघेल, लूघरवाडा सिवनी

2.पुरूषोत्तम पिता भैयालाल चौबे मंगलीपेठ ललमटिया सिवनी

3.बालमुकुंद पिता महेश बघेल निवासी तिघरा सिवनी

4.अरविंद पिता भरतलाल ब्रम्हे निवीस आशादीप स्कूल के पास डूण्डा सिवनी

5.संतलाल पिता गोविंद बंदेवार निवासी डूण्डा सिवनी

6.नवीन पिता संजय ठाकुर निवासी तिलक वार्ड सिवनी

7.संजीव पिता मेरसिंह, लूघरवाडा सिवनी।

ये हुआ फरार:-

पवन बघेल पिता खुमान सिंह बघेल निवासी लूघरवाडा ( फरार आरोपी )

ये सामग्री हुई जप्त:-

1.नगदी जुआ की राशि 75230 रूपये

2.8 नग मोबाईल फोन कीमति लगभग 100000 (एक लाख रूपये )

3.52 ताश के पत्ते

4.तिरपाल एवं चार्जिग लाईट

कुल मशरूका -177230 (एक लाख पचहत्तर हजार दो सौ तीस रूपये)

 

कार्यवाही में ये रहे शामिल

निरीक्षक सतीश तिवारी,सहायक उपनिरीक्षक रामअवतार डहेरिया,प्रधान आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा,आरक्षक नीतेश राजपूत,अमित रघुवंशी, इरफान खान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu