जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जंगलों का सरेआम सफाया कर रहे तस्कर : लाखों की सागौन जब्त : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
![जंगलों का सरेआम सफाया कर रहे तस्कर : लाखों की सागौन जब्त : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई 1 Screenshot 2025 01 29 19 13 48 097 com.miui .gallery](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-29-19-13-48-097_com.miui_.gallery-780x470.jpg)
दमोहl वनविभाग के द्वारा लाखों की सागौन जब्ती की कार्यवाही की गई है , बता दें कि दमोह के आमचौपरा गांव में आज दमोह वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया हैl
यहां से दमोह वन विभाग की टीम ने 200 नग सागौन के पटिया और 12 नग सागौन जब्त किये है ,जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रहीं हैं , आज मुखबिर की सूचना पर इतनी बड़ी मात्रा में सागौन जब्ती की गई है,बता दें की जहां से सागौन मिली हैं वह एक खंडहर बताया जा रहा ,अभी यह पता नहीं चला है कि इतनी बड़ी मात्रा में सागौन कहा से आया है और किसके द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया है, दमोह वन परिक्षेत्र में इमारती लकड़ी की तश्तरी का खेल वर्षों से लगातार जारी है ,अब देखना होगा कि दमोह के वरिष्ठ वनमण्डल अधिकारी कब इन गतिविधियों पे रोक लगाते हैं,और दमोह कि वनसम्पदा को इन तश्करी करने वाले से बचा पाते हैl