जंगली सुअर मारने के लिए रखे गए बम को पालतू गाय ने खाया, बम फटने से गाय बुरी तरह घायल, जबड़े में गंभीर चोट

कटनी, यशभारत। बाकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैया स्टेशन से सिंहुड़ी जाने वााली रोड पर दो दिन पहले जंगली सुअर मारने के लिए रखे गए बम को एक पालतू गाय ने खा लिया, जिससे उसका जबड़ा फट गया। इस घटना में गाय बुरी तरह घायल हो गई है। उसका उपचार भी कराया गया है लेकिन गाय की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। घटना की लिखित शिकायत बाकल थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बाकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पटोरीखुर्द निवासी राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले मंगलवार की सुबह उसकी पालतू गाय रोजाना की तरह विचरण करने के लिए निकली थी। विचरण करते-करते गाय सलैया रेलवे स्टेशन से सिंहुड़ी जाने वाले रास्ते में पहुंच गई, जहां कुछ लोगों ने जंगली सुअर मारने के लिए बम रखा हुआ था। बताया जाता है कि गाय ने बम को खा लिया, जिससे जोर का धमाका हुआ और बम फटने से गाय का जबड़ा फट गया। घटना की सूचना राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और गाय का उपचार करवाया। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत वन विभाग और बाकल पुलिस थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
