छोटे बच्चों एवं अभिभावकों के मनोरंजन के लिए स्थल विकसित कर स्मार्ट सिटी में दर्ज की बड़ी उपलब्धि
निगमायुक्त संदीप जी.आर. एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत के प्रयासों से मिली सफलता
जबलपुर। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान #NurturingNeighborhood चैलेंज में जबलपुर का चयन टॉप 25 सिटीज में हुआ है। इस चैलेंज का मुख्य उद्देश्य ऐसे स्थानों को चिन्हित कर विकसत करना है, जिससे कि वहाँ छोटे बच्चे अपने अभिवावकों के साथ जाकर घूम फिर या खेल कूद सके। इसी के अंतर्गत आज शिवनगर मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं आयुक्त नगर निगम संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने वहाँ जाकर बच्चो के वृक्षारोपण, पेंटिंग, झूले, क्रॉफ्ट, पक्षियों के लिए घोंसले इत्त्यादी बनाये। इस कार्यक्रम में बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम में शामिल समस्त वर्गों के लोगो को अपने रंग में ढाल लिया । जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा निरंतर इस तरह के प्रयास किये जा रहे है ताकि हर वर्ग के लोग ऐसे स्थानों में जाकर घूम फिर या अपना मनोरंजन कर सके।
स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त संदीप जी.आर. एवं स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि भारत सरकार की इस योजना के अंतर्गत आने वाले दिनों में शहर में अनेक स्थानों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा एवं उन्हें विकसित कर बच्चों एवं अभिभावकों के लिए मनोरंजन का वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। आज इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त संभव अयाची, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुश्री शैलजा सुल्लेरे, के साथ स्मार्ट सिटी के पुरी टीम, रॉबिन हुड आर्मी जबलपुर शिवम सोनी, सनी शिवानी, अनिल पटेल, संतोष जायसवाल, कशिश नागले, देविका तिवारी, श्रेया खरे, दीक्षा गौर, अनुराग झा भी शामिल हुए।