
छिंदवाड़ा में ईएलसी चर्च ऑफ एमपी के बिशप के घर और ठिकानों पर EOW ने छापा मारा है। चर्च के दूसरे पदाधिकारियों के घरों पर भी टीम ने रेड की है। भोपाल से टीम करी 15 गाड़ियों में आई और एक साथ छापे मारे। चर्च बंद पाया गया। इसके सामने टीम बैठी हुई है। टीम को लंबे समय से बड़े पैमाने पर चर्च की प्रॉपर्टी का दुरुपयोग और फॉरेन करेंसी के हेरफेर से जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं।