
ग्वालियर l घर से निकाल कर अचानक किले पहुंची एक छात्रा ने किले से कूद कर अपनी जान दे दी l किले से कूदकर जान देने वाली 9वीं की छात्रा ने आखिरी बार मोबाइल पर राज यादव नाम के लड़के से बात की थी। उनकी बातचीत करीब एक घंटे तक चली थी। इसके अलावा छात्रा ने तीन और नंबर पर बात की थी।
आनंद नगर शिवनगर में रहने वाली पुष्पा यादव 7 फरवरी गुरुवार शाम करीब 4 बजे कोचिंग जाने का कहकर घर से निकली थी। वह उरवाई गेट के रास्ते स्कूटी से सीधे किले पर पहुंची। किले की दीवार के पास स्कूटी पार्क की और जूते उतार कर दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी। सुसाइड से एक घंटे पहले छात्रा के पिता के पास दो नंबरों से कॉल आए थे, जिसमें बेटी को बचा लेने की बात कही थी।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में बारीकी से जांच कर रही हैl