
ग्वालियर में 17 साल की छात्रा के फोटो एडिट (मॉर्फिंग) कर न्यूड बनाकर मनचलों ने सोशल मीडिया ग्रुप पर डाल दिए। लड़की ने बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए थे। इन्हीं फोटो के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की। छात्रा 12th टॉपर रही है। परिवार ने SSP अमित सांघी से शिकायत की है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।