जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
छात्रावास के पास गिरी आकाशीय बिजली : मच गया हड़कंप ……करीब डेढ़ दर्जन छात्राएं प्रभावित
सभी छात्राएं और कर्मचारी सकुशल
दमोह | जिले के बटियागढ़ में संचालित सरकारी बालिका छात्रावास के पास बारिश के दौरान गाज गिर गई। इसकी धमक से छात्रावास की करीब 19 छात्राएं और दो कर्मचारी भी प्रभावित हुए। सभी छात्राओं और छात्रावास के दो कर्मचारियों को बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनकी जांच की गई। सभी सकुशल हैंl
बताया जा रहा है कि इसके बाद वहां से छात्रों को अस्पताल लाया गया। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। गाज गिरने से बच्चियों को धमक लगी थी जिससे वह डर गई थी। सभी से बात की गई है, किसी को कोई गंभीर चोट नहीं है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें वापस छात्रावास भेज दिया गया है।