छात्राओं ने लगाए पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने के आरोप – सीएम राइज मॉडल स्कूल के छात्रों ने रीठी थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

पुलिस ने मामले को जांच में लिया
कटनी, यशभारत। रीठी थाना क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल की छात्राओं ने थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को 50 से अधिक छात्रों ने रीठी थाना पहुंचकर आरक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कक्षा दसवीं की छात्रा ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार को जब वे ऑटो से अपने घर जा रहीं थीं तभी थाने में पदस्थ चालक धर्मेन्द्र पटेल व आरक्षक धर्मेन्द्र यादव ने ऑटो रोककर छात्राओं से अभद्रता की तथा गाली-गलौज व छेड़छाड़ करते हुए धमकाया। छात्राओं ने बताया कि इस घटना से मॉडल व एक्सीलेंस स्कूल की छात्राएं भयभीत हैं। निरकुंश पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। बताया गया है कि बुधवार को हुई इस घटना की जानकारी छात्राओं ने गुरुवार सुबह अपने सहपाठियों को दी। इसके बाद 50 से अधिक छात्र रीठी थाना पहुंचे और पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
वाहन चैकिंग से भाग रहा था ऑटो-थाना प्रभारी
घटना को लेकर थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि बुधवार को बायपास पर जांच के दौरान ऑटो चालक पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था। जिसे पीछा करके जवानों ने पकड़ा था। इस दौरान ऑटो में छात्राएं बैठी थी, जिसके बाद ऑटो चालक को समझाइश देकर जाने दिया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्राओं ने आरक्षक के संबंध में शिकायत दी है, जिसकी जांच की जा रही है।