चोरों ने बोला धावा : सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपए नगद की चोरी
कोतमा अनूपपुर | कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लहसुई कैंप वार्ड क्रमांक 13 में परिवार के सदस्योंल के सोते समय रात को अज्ञात चोरो द्वारा घर में घुसते हुए लाखों रूपए नगद सहित सोने एवं चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान को चोरी करते हुए कोतमा पुलिस के दावों वा गश्तीू की पोल खोल कर रख दी है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतमा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधिक गतिविधियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिसके कारण अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो द्वारा कबाड़, चोरी, लूट, जुआं, सट्टा, रेत चोरी सहित अन्य। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तमता होने के वा दिखावे की कार्यवाही पर पुलिस के दावों को खुला चैलेंज दे रहे है।
जानकारी के अनुसार देशबन्धुल संवाददाता कोतमा प्रदीप मिश्रा ने 26 अक्टू बर को थाना में शिकायत दर्ज कराई कि लहसुई कैंप वार्ड क्रमांक 13 स्थित उसके मकान में अज्ञात चोरो द्वारा 25 अक्टूिबर की दरम्यिानी रात लाखों के जेवरात वा सोने चांदी के जेवरात,नगद व अन्यी सामान चोरी कर ले गये। शिकायत में बताया गया कि
वह रात लगभग 1 बजे वह अपने भाई संदीप मिश्रा के साथ सो गया था तथा बगल कमरे में मेरा भाई आनादी मिश्रा एवं दूसरे कमरे में मेरे पिता कृष्ण कुमार मिश्रा एवं मां सुशीला देवी सोये थे। जब दूसरे दिन मेरी मॉ सुबह 5 बजे उठी तो घर के सभी लोगो को आवाज देकर उठाई और बताई की घर का पीछे का दरवाजा व आनादी जिसमें सोया है वह दरवाजा खुला है कपड़े बिखरे पड़े है, जिसके बाद सभी कमरो को देखा तो आनादी मिश्रा के कमरा के पास वाला कमरा में रखी पेटी जिसमें ताला लगा था एवं सूटकेश जिसका लाक बंद था कमरा में नहीं था, सभी कमरों का सामान अस्ती व्यास्ते तथा पूरा समान बिखरा हुआ था । तब घर के बाहर बाड़ी में देखा तो सूटकेश व पेटी खुले पड़ी थी, जिसे अज्ञात चोरो द्वारा सूटकेश को घर से चोरी कर उसे बाड़ी में ले जाकर उसका ताला तोड़ते हुए चोरी किया गया।
जहां पेटी में रखा सोने चांदी के जेवरात एवं 70 हजार रूपये नगद नहीं थे मेरे द्वाराघर के और सामानो को देखा तो मेरे एवं मेरी दोनो भाई संदीप व आनादी के पैंट में रखा पर्स, जिसमें मेरे पर्स में 23 हजार 500 व संदीप मिश्रा के पर्स में रखे 28 हजार तथा अनादी मिश्रा के पर्स से 8 हजार रूपये कुल नगदी 1 लाख 29हजार 500 रूपये एवं पेटी में रखा सोने का जेवरात जिनमें झुमका 01 जोड़ी, मंगलसूत्र 1 नग, हार 1 नग, अंगूठी 1 नग, लाकेट 2 नग, टीका 1 नग, चैन 1 नग एवं चांदी की पायल 1 जोड़ी, हांथ की मेंहदी 1 जोड़ी, चूड़ा 1 नग अज्ञात चोरो द्वारा घर के दो दरवाजे तोड़कर घर के अंदर कमरो में घुसते हुए चोरी कर ले गये है।
पुलिस की गश्तर पर लगे आरोप
लाखों की चोरी के मामले में कोतमा पुलिस पर गश्त, नही करने के आरोप लगे है, जबकी पुलिस अधीक्षक मोती उर्ररहमान ने जिले के समस्त थाना एवं चौकी द्वारा अपने क्षेत्र में गश्तीर दल बढ़ाऐ जाने के निर्देश दिए गए थे साथ ही रात के समय अलग से मॉनीटरिंग टीम वा सूचना संकलन बढ़ाए जाने के सख्तत निर्देश दिए गए थे। जिससे अपराधों पर लगाम कसा जा सके। लेकिन कोतमा पुलिस की निष्क्रियता के कारण कोतमा में एक बड़ी घटना को अज्ञातचोरो ने अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिए है।