चोरों का हेरतंगेज कारनामा : चोरों ने नलजल योजना अन्तर्गत बोर की चुराई केबल

मंडला – जिले में अज्ञात चोर सक्रिय है, जिन्हें किसी का डर नहीं है। चोर अब घरों को निशाना बनाने के साथ नलजल योजना में लगी केबल भी चोरी करने लगे है। एक ऐसा ही मामला बुधवार को बीजाडांडी थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां बीजाडांडी मुख्यालय में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को मुक्तिधाम के समीप अज्ञात चोरों द्वारा नलजल योजना के बोर से थ्री फेस केबल चुराकर ले गये।
जिससे ग्राम में बुधवार 25 दिसंबर को नलजल सेवा पूरी तरह बाधित हो गई। जिसके कारण क्षेत्रीय जनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी अनुसार नलजल योजना के बोर से थ्री फेस केबल चोरी की जानकारी बुधवार सुबह लगी। जिसके बाद इस चोरी के संबंध में सरपंच ग्राम पंचायत बीजाडांडी ने बताया कि बुधवार की सुबह जब नलजल ऑपरेटर गांव में पेयजल सप्लाई चालू करने गये तो देखा कि बोर के पास से किसी ने केबल काटकर ले गये। यह केबल लगभग 200 मीटर लंबी थी और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 34 हजार थी। चोरों द्वारा बोर से कटर के माध्यम से केबल काटकर दिलेरी के साथ हिंगना नदी के पास थ्री फेस केबल को कवर से काटकर अलग किया और अंदर से कापर वायर की तीनों केबल को बण्डल बनाकर ले गये।
उक्त वारदात जहां की वहां से नेशनल हाईवे मार्ग कुछ ही मीटर में है, लेकिन चोरों ने दिलेरी के साथ सड़क में बैठकर उक्त कार्य किया और केबल चुराकर ले गये। गांव के मुख्य बोर से केबल चोरी हो जाने के कारण बुधवार को पूरे ग्राम में नलजल सेवा बाधित रही जिससे पीने के पानी की किल्लत बनी रही, सरपंच ग्राम पंचायत द्वारा उक्त संबंध में तत्काल प्राथमिक सूचना पुलिस थाना बीजाडांडी में दी और नलजल बोर में सुधार कार्य चालू कराया। सरपंच डुमारीलाल कुम्हरे ने बताया कि इसके पूर्व में भी मुक्तिधाम बोर से पंप व मोटर की चोरी हो चुकी है और इस बार केबल की चोरी हो गई। पूर्व में भी चोरी के संबंध में पुलिस थाना में प्राथमिक सूचना दी गई लेकिन आजतक चोरों का पता नही चल सका। यदि यही रवैया रहा तो चोरों के इरादें और मजबूत होंगे तथा उक्त घटनाएं और ज्यादा होगी।