चोरी का सामान बेंच रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा : एक बाइक, गैस सिलेंडर सहित अन्य माल जब्त, पूछने पर कहा- यह मेरा काम है….

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत पुलिस ने चोरी का माल बेंच रहे एक शातिर युवक केा मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। जिसकी तलाश में पुलिस अनेक बार दबिश दे चुकी थी। पकड़ गया आरोपी पहले चोरी कर, माल को छुपा देता था और फिर अन्य क्षेत्रों में जाकर माल को बेंच देता था। यही इसका काम था।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सोभापुर में एक युवक संदिग्ध खड़ा है और बाइक को सस्ते दामों में बेच रहा है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर अपना जाल फैलाया तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कासिम पिता अतीक 24 साल निवासी रजा चौक को दबोच लिया।
जो मिलता है, वह चुराता हूं
पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने एक चोरी की बाइक सहित गैस सिलेंडर और अन्य माल जब्त किया है। आरोपी एक थाने क्षेत्र से माल चुराकर दूसरे थानों में आसानी से बेंच रहा था। जब आरोपी से पूछताछ कि तो उसने कहा कि यह उसका काम है। आरोपी से पुलिस सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है। कयास लगाए जा रहे है कि आरोपी से अन्य चोरी का माल भी बरामद किया जा सकता है।