चोरी करने के नियत से पहुंचे बदमाशों ने किया बका से हमला : क्षेत्र में सनसनी
पीडि़त ने दर्ज कराया मामला तलाश जारी

जबलपुर यश भारत। कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुहारी ग्राम में शातिर बदमाश बालमुकुंद पटेल के मकान में चोरी करने की नियत से पहुंचे और उनके ऊपर बका से हमला कर दिया । घटना की जानकारी जैसे गांव के लोगों को लगी तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त पक्ष के कथन लेने के बाद घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात 12.30 बजे शातिर बदमाश लोहारी ग्राम के बालमुकुंद पटेल के घर पर पहुंचे और जैसे ही अंदर घुसे ही थे कि बालमुकुंद की नींद खुल गई और इन लोगों के बीच में झुमा झफटी हुई जिससे एक बदमाश ने बालमुकुंद के मुंह पर बका से हमला कर दिया घटना की जानकारी लगते पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से पूछताछ करने के बाद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना की पड़ताल शुरू करते हुए हमला करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है देर रात हुई इस घटना की खबर जैसे ही सुबह ग्रामीणों को लगी तो सनसनी का माहौल निर्मित हो गया पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे पुलिस के अनुसार एक आरोपी गाडरवारा एवं कटंगी निवासी हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।