चॉकलेट देकर 3 मासूमों से छेड़छाड़ : 58 साल के बुजुर्ग ने बच्चियों को घर बुलाया, मोबाइल पर दिखाई पोर्न क्लिप
पुलिस ने छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

ग्वालियर में चॉकलेट का लालच देकर 3 बच्चियों से गंदी हरकत का मामला सामने आया है। 58 साल के बुजुर्ग ने घर के बाहर खेल रही 6 से 7 साल की बच्चियों को घर ले गया। यहां उन्हें मोबाइल पर पोर्न वीडियो भी दिखाया। अपने कपड़े उतारकर बच्चियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर बच्चियों ने शोर मचाया और भाग गईं। घटना के बाद बच्चियों ने यह बात अपने परिजन को बताई।
घटना रविवार को शहर के साहिबा की बगिया जनकगंज की है। परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। मामले में पुलिस ने छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जनकगंज में साहिबा की बगिया निवासी 6 वर्षीय बालिका सहेलियों के साथ घर से कुछ दूर खेल रही थीं। इसी दौरान पास ही रहने वाला गोपाल मांझी (58) वहां आया। बच्चियों को चॉकलेट का लालच देकर घर ले गया। मोबाइल पर पोर्न मूवी दिखाई और अपने कपड़े उतार दिए। यही नहीं, उनके साथ गलत हरकत करने लगा।
इसी बीच, एक बच्ची की मां बेटी को तलाशते हुए वहां से निकली। इसी समय बच्चियां भी शोर मचाते हुए भागीं। बच्चियों ने घर जाकर पूरी बात बताई। घटना का पता चलते ही बच्ची की मां ने हंगामा किया, तो आरोपी भाग निकला। परिजन जनकगंज थाना पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
नशे का आदी है बुजुर्ग
आसपास के लोगों का कहना है कि गोपाल मांझी कोई काम नहीं करता। वह नशे का आदी है। उसके घर में भी कोई नहीं है। जनकगंज थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव का कहना है कि शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।