चेतनोदय तीर्थ में 24 मंदिरों का शिलान्यास, समाजसेवियों का सम्मान

कटनी। चेतनोदय तीर्थ क्षेत्र मेें तीर्थ चक्रवर्ती प.पू.मुनि पुंगव 108 सुधा सागर जी महाराज द्वारा 24 मंदिरों का शिलान्यास मंदिर पुण्यार्जकों को आर्शीवाद के साथ पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ कराया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल ब्रम्हचारी प्रदीप भैया सुयश द्वारा किया गया पंचायत अध्यक्ष संजय जैन, विन्नी जैन, दीपू जैन, पंचम जैन, मनीष जैन बड्डे, शैलेन्द्र जैन-शैलू ने बतलाया कि चेतनोदय में 24 जिन मंदिरों का निर्माण समाज के श्रेष्ठीजनों के सहयोग से शीघ्र प्रारंभ हो रहा है जिसके पूरा होते ही अंन्तराष्ट्रीय जैन जगत में कटनी नगर का नाम धर्मनगरी के नाम से जाना जावेगा। दोपहर में महोत्सव में विभिन्न समितियों के सदस्यों द्वारा जो अथक प्रयास किये गये उसके लिए सभी समाजसेवियों का सम्मान समारोह मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के आर्शीवाद के साथ सम्पन्न हुआ तत्पश्चात् कोतवाली टी.आई.श्री आशीष शर्मा के साथ समस्त स्टाॅफ के साथ मुनिश्री से आर्शीवाद लिया।


